Home Technology सैमसंग को टक्कर देने आ गया Honor Magic Vs3, एक से बढ़कर...

सैमसंग को टक्कर देने आ गया Honor Magic Vs3, एक से बढ़कर एक फीचर से है लैस

10
0
Honor Magic Vs3

Honor Magic Vs3: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने चीन में Honor Magic V3, Vs3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी लॉन्च के साथ इसके फीचर्स का भी खुलासा किया है। कंपनी ने इस बात का खुलासा खुद एक पोस्ट कर की है। ऑनर के इस फोन में 7.92-इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलता है। इसी तरह के और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इस फोन की सारी डिटेल्स को देखते हैं।

Honor Magic Vs3 के शानदार स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो फोन में 7.92-इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले मिलता है जिसकी रेज्योलूशन 2,344×2,156 पिक्सल है और 2,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दूसरी डिस्प्ले 6.43-इंच (1,060×2,376 पिक्सल) OLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इसकी मेन स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 9.78:9% और कवर स्क्रीन 20:9% स्क्रीन रेशियो के साथ आता है।

Honor Magic Vs3

Honor Magic Vs3 का प्रोसेसर

चिपसेट को लेकर अगर बात करें तो काफी तगड़ा प्रोसेसर इसमें दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। रैम तथा स्टोरेज के लिए इस फोन के साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित मैजिक ओएस 8.0.1 बूट करता है।

Honor Magic Vs3 का कैमरा सेटअप

कैमरा क्वालिटी को देखें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा है, जिसमें OIS के साथ 50MP f/1.6 प्राइमरी सेंसर, ऑटोफोकस और मैक्रो मोड सपोर्ट के साथ 40MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड यूनिट और OIS और f/3.0 अपर्चर के साथ 50MP टेलीफोटो स्नैपर शामिल है। इसके अलावा, इसमें 20MP f/2.2 शूटर की जोड़ी है।

Honor Magic Vs3

Honor Magic Vs3 का बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप की बात करें इसमें 5,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  वहीं, अन्य फीचर्स को देखें तो  नेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें डुअल सिम, 5G, WiFi 7, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, IR ब्लास्टर, NFC और USB 3.1 Gen1 (Type-C) शामिल हैं।

Honor Magic Vs3 की कीमत

कीमत की बात करें तो ऑनर मैजिक Vs 3 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए लगभग 80,000 रुपये से शुरू होती है। इसके 12GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः लगभग 88,000 रुपये और लगभग 1,00,000 रुपये है। यह मौजूदा समय में चीन में किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G की पहली सेल शुरु, अभी लाए घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here