India tour of Srilanka: जिंबाब्वे सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए कुछ दिन बाद रवाना होगी। गौतम गंभीर की हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम का एलान किया जाएगा। मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान मंगलवार या बुधवार तक किया जा सकता है। उससे पहले भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच एक मीटिंग होने की संभावना है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का होगा जल्द एलान
श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक व्यस्त रहने वाली है, जहां टीम को पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टी20 और वनडे के अलग-अलग कप्तान होने तय है। हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम का नेतृत्व संभालते हुए नजर आएंगे। उनके साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन होगा इस दौरे से उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
भारत बनाम श्रीलंका टी20I शेड्यूल
- पहला टी20I : 27 जुलाई
- दूसरा टी20I : 28 जुलाई
- तीसरा टी20I : 30 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे : 2 अगस्त
- दूसरा वनडे : 4 अगस्त
- तीसरा वनडे : 7 अगस्त
ये भी पढ़ें: Punjab Kings vs Chennai Super Kings Pitch Report, Head to Head Records