Home News World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड...

World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, मजेदार तथ्य

33
1
World Photography Day 2024

World Photography Day 2024 Theme: आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ मनाया जाता है। फोटोग्राफी के कारण ही हमारी यादें ताजा रहती है। इसकी मदद से हम अपनी यादों को सहेज कर रख सकते हैं। इस तकनीक ने कई लोगों की मदद की है चाहे वह इस फील्ड से हो या नही हों। सभी को फोटो खिंचना अच्छा लगता है। तो आज फोटोग्राफी डे है और इस मौके पर हम आपके लिए इससे जुड़ी कई बातों के बारे में बताने वाले हैं।

World Photography Day 2024 Theme

वर्ष 1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस नाम के एक व्यक्ति ने फिलाडेल्फिया में पिता की दुकान की तस्वीर खींचने के लिए कैमरा सेट किया और उसके बाद पिक्चर क्लिक की थी। तब फोटो खींचने के लगभग 3 मिनट के बाद पोट्रेट तस्वीर निकल कर बाहर आयी थी। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर देश भर में जो कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उनके लिए हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 के लिए थीम ‘“AN ENTIRE DAY” तय की गयी है।

World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, मजेदार तथ्य

कब मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस ?

विश्व फोटोग्राफी दिवस, जिसे हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है, एक अन्तरराष्ट्रीय उत्सव है जो कि फोटोग्राफी की महत्वपूर्णता को मान्यता देनेके लिए मनाया जाता है। यह दिन फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने का एक मौका भी होता है और साथ ही सामाजिकसंदेशों को फोटो के माध्यम से पहुँचाने का एक माध्यम भी होता है।

क्यों मनाया जाता है World Photography Day ?

विश्व फोटोग्राफी दिवस सिर्फ उन्हीं लोगों को याद करने के लिए नहीं मनाया जाता है, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि यह फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित भी करता है और अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करता है।

World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, मजेदार तथ्य

कब हुई थी फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत ?

विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी। तब एक फोटोग्राफी प्रक्रिया की खोज हुई थी जिसे डॉगोरोटाइप प्रक्रिया कहा जाता है। यह दुनिया की पहली प्रक्रिया थी। फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने इसका आविष्कार किया था।

इसके बाद 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की और उसका पेटेंट हासिल किया। यही वो दिन है, जिसे हमेशा याद रखने के लिए हर साल 19 अगस्त को ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ यानी ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है।

World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, मजेदार तथ्य

फोटोग्राफी के बारे में मजेदार तथ्य

  • सबसे पहली तस्वीर 1826 में ली गई थी।
  • किसी व्यक्ति की पहली तस्वीर दुर्घटनावश खींची गई थी।
  • फ़ोटोग्राफ़ शब्द का अर्थ है ‘प्रकाश से चित्र बनाना’।
  • पहले डिजिटल कैमरे का आविष्कार कोडक के कर्मचारी स्टीव सैसन ने 1975 में किया था।
  • पहली रंगीन तस्वीर 1861 में ली गई थी और इसमें टार्टन रिबन की छवि खींची गई थी।

World Photography Day 2024 poster

World Photography Day 2024 Theme: क्यों और कब मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, मजेदार तथ्य

World Photography Day Quotes

“हुनर सिखाया नहीं जाता है, हासिल किया जाता है। मैं आपको कैमरा तो दे सकता हूं, लेकिन आपके अंदर विजन (नजर) पैदा नहीं कर सकता।” – रघु राय

फोटोग्राफी में हुनर अभ्यास से पैदा होता है, खरीददारी से नहीं।“ – पर्सी डब्ल्यू. हैरिस

“It’s one thing to make a picture of what a person looks like, it’s another thing to make a portrait of who they are.” – Paul Caponigro

“मेरी तस्वीर मेरी आंख है। मैं जो देखता हूं- और जो देखना चाहता हूं उसीकी फोटो लेता हूं।” – मारियो टेस्टिनो

“असली फोटो वह है जिसकी व्याख्या करने की जरूरत न हो, और न ही उसे शब्दों में समेटा जा सके।” – एंसल ऐडम्स

World Photography Day 2024 Wishes and Message

विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
जीवन जीने की कला भी एक फोटोग्राफी है
उसे अच्छी तरह से एडिट (Edit) करें
और फिर देखें,
ये दुनिया उसे कितना पसंद (Like) करती है
World Photography day 2024 Wishes 
जब आप कैमरे की नजर से
दुनिया को देखना शुरू करते हैं
तो एक अलग ही दुनिया दिखती है
जो बहुत ही खूबसूरत होती है
World Photography day 2024 Message 

अपने कैमरे से आप जो तस्वीर लेते हैं,

दरअसल वह आपकी कल्पना होती है,

जिसे आप वास्तव में देखना चाहते हैं…

हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

Read More: Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here