Happy Friendship Day 2024 Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi: आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का दिन। कहा जाता है कि जिनके जीवन में एक बेस्ट फ्रेंड हो, वह वाकई किस्मत वाला होता है। इसलिए अगर आपके लाइफ में एक ऐसा दोस्त हो जो आपकी परवाह करता है, आपकी केयर करता है और आपके लिए जान देता है तो यकीन मानिए, आपसे खुशनसीब इंसान दुनिया में कोई नहीं। आइए इसी को देखते हैं देखते हैं, दोस्ती पर कोट्स, यार के लिए शुभकामना संदेश, दोस्ती पर शायरी तथा दोस्ती पर स्टेट्स…
Friendship Day Status in Hindi | हैपी फ्रेंडशीप डे 2024 स्टेट्स
दोस्ती में सिर्फ दो लोगों के दिल मिलने होते हैं। उनके बीच किसी भी तरह की समानता या एक दूसरे के प्रति लगाव व सम्मान होना ही दोस्ती के रिश्ते की नींव बन जाता है। कोई बाहरी व्यक्ति जब आपका सबसे बड़ा शुभचिंतक बन जाए, आपको सही और गलत के बारे में बताएं और आपके सुख दुख में आपका साथ दे, तो वह शख्स आपका सच्चा मित्र होता है।
मुसीबतें आयें या हंसी हो बीते सारे पल,
तू हमेशा मेरे दिल के करीब है, मेरा सच्चा यार।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
दोस्ती का एहसास मीठा हो सकता है,
दोस्ती का रिश्ता गहरा हो सकता है।
ऐ दोस्त, जिंदगी में तुम्हारी कमी खलती है,
दोस्ती का ये रिश्ता अमर हो सकता है।
Happy Friendship Day
हर खुशी नहीं मिलती किताबों में,
ज़िन्दगी के लिए दोस्त जरूरी हैं,
हम खुश हैं अपनी दुनिया में,
क्योंकि आप जैसे दोस्त हमारे साथ हैं।
Happy Friendship Day Dear
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Friendship Day 2024
ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024 Wishes, Quotes, Status in Hindi
Friendship Day 2024 Wishes in Hindi | फ्रेंडशीप डे की शुभकामनाएं
1935 में अमेरिका में नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे (National Best Friends Day History) मनाने की शुरुआत हुई थी। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद है कि आप अपने दोस्तों को शुक्रिया कहें जिन्होंने हर समय आपका साथ दिया।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
दोस्ती जिंदाबाद 2024
जब तक ये जिंदगानी रहेगी
जबकि हमारी आप की कहानी रहेगी |
चमकते रहेंगे फलक पर दोस्ती के सितारे,
अगर आपकी मेहरबानी रहेगी ||
हमारी दोस्ती मुबारक
उम्मीदों को टूटने न देना
इस दोस्ती को कम होने न देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत दे देना
मित्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं
जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है |
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है ||
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता |
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता ||
Happy Friendship Day 2024
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Networth, Girlfriend, Biography in Hindi
Friendship Day Hindi Shayari | दोस्ती पर शायरी हिंदी में
फ्रेंड्स डे मनाने का अहम मकसद, उन लोगों का शुक्रिया अदा करना है, जो आपकी जिंदगी में हमेशा आपको सपोर्ट करते हैं। हम सभी का एक करीबी दोस्त होता है, जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो।
दिल से दिल मिला, हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा, हम बने सच्चे यारों के लिए।
मित्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए |
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….!!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं |
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं ||
Happy Friendship Day 2024
जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,
के इस जंगल मे अपना राज है…..!!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो क्या,
हम खुद ही बरस लेंगे…!!!
मित्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Friendship Day Quotes in Hindi | मित्रता दिवस पर बेहतरीन कोट्स
दोस्त वह होता है जो आपके अच्छे और बुरे समय में आपका साथ नहीं छोड़ता। वह आपके सपनों में विश्वास रखता है, आपकी गलतियों पर आपको सुधारता है, और आपको सही राह दिखाता है। दोस्ती एक अटूट बंधन है जो विश्वास, सम्मान, और प्यार पर आधारित होता है।
एक सच्चा दोस्त वही है जब सभी आपको साथ छोड दें और वह तब भी आपके साथ खडा रहता है। – वाल्टर विंचल
आपका मित्र वह व्यक्ति है जो आपके बारे में सब जानता है, और फिर भी आपको पसंद करता है। – एलबर्ट हबर्ड
दोस्त वो हैं जो तुम्हारे साथ हँसते हैं, तुम्हारे आँसू पोंछते हैं, और तुम्हें याद दिलाते हैं कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
एक दोस्त सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो आप हो सकते हैं और सबसे बड़ी चीजें जो आपके पास हो सकती हैं। – सारा वाल्डेज
इसलिए फ्रेंडशिप डे का आनंद लें और इन प्यारे और खूबसूरत फ्रेंडशिप डे के मैसेज को शेयर करके अपने दोस्तों के साथ जुड़ें। आपके लिए मित्रता दिवस मंगलमय हो!
ये भी पढ़ें: Happy Ram Navami 2024 Wishes, Quotes, Status, Shayari in Hindi
Mahavir Jayanti 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi