Home News Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi

50
1
Kargil Vijay Diwas 2024

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi: इतिहास के पन्नों पर कारगिल विजय दिवस का दिन एक खास महत्व रखता है। कारगिल में पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाने वाले भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए सभी देशवासी 26 जुलाई को विजय दिवस मनाते हैं। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर देश के शहीदों को याद व नमन किया जाता है। इस मौक पर हर देशवासी शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें सलाम कर श्रंद्धांजली दें।

Kargil Vijay Diwas 2024 Status in Hindi | कारगिल विजय दिवस पर वॉट्सएप स्टेट्स

1999 पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ हुए युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान और अफसर शहीद हुए थे, जब कि दो महीने तक चले युद्ध में 1,363 जवान घायल हुए थे।

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas 2024 Status

1.

भरी जवानी में अपनी माँ के चरणों में,

कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,

रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,

अपने शब्दों से करता हूँ श्रद्धा सुमन अर्पण।

2.

कभी दिल मांग लेना,

कभी जान माँग लेना,

अगर मौत अपनी चाहिए,

तो कभी हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना।

3.

वतन की ख़ाक जरा एड़िया रगड़ने दे,

मुझे यकीन है पानी यही से निकलेगा।

वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है

सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा का कफ़न होता है

4.

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,

दुश्मन को चाटता हूं धूल

आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,

मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल

Read More: Mahavir Jayanti 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi

Kargil Vijay Diwas 2024 Wishes in Hindi

कारगिल विजय दिवस कारगिल के युद्ध नायकों के सम्मान में मनाया जाता है, जो युद्ध के मैदान में शहीद हो गए थे। मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य को पुरा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्हीं के याद में हर साल इस दिन, प्रधान मंत्री दिल्ली में इंडिया गेट पर ‘अनन्त लौ’, अमर जवान ज्योति पर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देते हैं।

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas 2024 Wishes

विजय दिवस पर लोगों को संदेश

1.

जिन्हें है प्यार वतन से,

वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं |

माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,

देश की आजादी बचाते हैं ||

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

2.

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं

मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं |

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ए भारत मां

मैं अपनी माँ की बाँहों को तरसता छोड़ आया हूं ||

Kargil Vijay Diwas 2024 Wishes

3.

रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,

कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था |

हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,

विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था ||

विजय दिवस 2024 पर शहीदों को श्रद्धांजली 

4.

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,

कभी शहीदों को याद करके देख लेना

कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,

देश से कभी इश्क करके देख लेना

विजय दिवस की शुभकामनाएं

5.

जिन्हें है प्यार वतन से,

वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं |

माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,

देश की आजादी बचाते हैं ||

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन…

ये भी पढ़ें: Happy Friendship Day 2024 Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi

कारगिल विजय दिवस 2024 पर बेहतरीन शायरी | Kargil Vijay Diwas 2024 Shayari in Hindi

सन 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को रणभूमि में धूल चटा दी थी। यह करगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया।

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas 2024 Shayari

1.

कारगिल विजय दिवस की शायरी

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखा है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में हैं |

जिंदगी जब तुझको समझा तो मौत क्या चीज है,

ऐ वतन तू ही बता तुझसे बड़ी क्या चीज हैं ||

2.

कारगिल युद्ध पर देशभक्ति शायरी

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,

आसमान से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है |

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं ||

3.

विजय दिवस 2024 की शायरी

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे |

क्योंकि भारत हमारा देश है

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे ||

4.

शहीद जवानों के नाम शायरी 

ज़माने भर में मिलते है आशिक कई मगर

वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता |

नोटों से भी लिपट कर मरे है शासक कई मगर

तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ||

 

कारगिल विजय दिवस पर कोट्स एवं विचार | Kargil Vijay Diwas Quotes & Message

इस विजय दिवस पर सभी के दिल मे जगाएं देशभक्ति, शेयर करें देशभक्ति से भरे ये कोट्स, विश, शायरी और मैसेज…

Kargil Vijay Diwas 2024 Status, Wishes, Shayari & Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas 2024 Quotes in

1.

“या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या तिरंगे में लिपटा हुआ वापस आऊंगा, लेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा।” – कैप्टन विक्रम बत्रा

2.

“कारगिल विजय दिवस, भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है। हम अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।” – अमित शाह

3.

“स्वतंत्रता की रक्षा केवल सैनिकों का काम नहीं है। पूरे देश को मजबूत होना होगा।” – लाल बहादुर शास्त्री

4.

कारगिल विजय दिवस ही सही मायनों में हमें वीरता का महत्व समझाता है और मातृभूमि की रक्षा में हमें आगे बढ़ना सिखाता है।


ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024 Wishes, Quotes, Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here