GT vs RCB Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकती है। ताजा पॉइट्स टेबल में GT पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं RCB 9 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
GT vs RCB Top Performer
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी के विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। जीटी के खिलाफ उनके आंकड़े भी शानदार है। कोहली ने GT के खिलाफ 3 मैचों में 116.00 की औसत और 138.09 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह इस टीम के खिलाफ फिलहाल दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कप्तान व ओपनर डु प्लेसिस ने 3 पारियों में 118.03 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज ने GT के खिलाफ 2 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं।
गुजरात की टीम की बात करें तो केन विलियमसन ने RCB के खिलाफ 10 मैचों में 52.42 की औसत और 133.45 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं, जिसमें 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि, उनका इस मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 11 पारियों में 35.75 की और 148.95 स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ शतक भी लगा चुके हैं। गेंदबाजों में राशिद खान ने RCB के विरुद्ध 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।
GT vs RCB Dream 11 Prediction
- विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक,
- बल्लेबाज- शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन
- ऑलराउंडर– राशिद खान, कैमरन ग्रीन
- गेंदबाज– यश दयाल, नूर अहमद, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा
- कप्तान: विराट कोहली
- उप-कप्तान: राशिद खान
GT vs RCB Probable Playing 11
गुजरात टाइटंस (GT): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, माहिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
ये भी पढ़ें: GT vs RCB Head to Head Records, Match Preview, Full Squad