Home Sports Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट, इन पर होंगी खास...

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट, इन पर होंगी खास नजरें

19
1
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के आगाज में काफी कम समय बाकी रह गए हैं। इसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी और ये खेल 11 अगस्त तक चलेंगे। पेरिस इस बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। इस बार भारतीय दल में 113 एथलीट शामिल हैं। भारत की ओर से 66 पुरुष खिलाड़ी तो वहीं 47 महिला खिलाड़ी इसबार खेल के सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जाने वाले हैं।  यहां दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट पदक जीतने की दावेदारी पेश करेंगे। नीरज चोपड़ा से लेकर मीराबाई चानू और निखत जरीन के रूप में विश्व स्तरीय बॉक्सर से भारत को पदक की उम्मीद होगी।

पिछले बार से कम एथलीट लेंगे भाग

तोक्यो 2020 में भारतीय दल में 124 एथलीट शामिल थे, जो खेलों में देश द्वारा भेजे गए सबसे बड़े दल में से एक था। भारत ने 7 पदक भी जीते, जिसमें एक नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक गोल्ड मेडल भी शामिल था। यह ओलिंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस बार पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत को उम्मीद होगी कि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दे। आइए देखते हैं उन एथलीटों की लिस्ट, जिन्होंने इस पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट

हॉकी – पीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुजरंत सिंह

शूटिंग – मनु भाकर, ईशा सिंह, अंजुम मौदगिल, ऐश्वर्या प्रताप तोमर,  राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, अनंतजीत सिंह, रायजा ढिलोन, माहेश्वरी चौहान, संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलानेविल वालारिवन, रमिता जिंदल, स्वप्निल कुसाले, सिफ्ट कौर सामरा, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा

तीरंदाजी – दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भगत

बैडमिंटन – पीवी सिंधु, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्तो

बॉक्सिंग – अमित पंगल, निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैसमीन लंबोडिया, प्रीति पवार, निशांत देव

इक्वेस्ट्रियन – अनुष अगरवाल

गोल्फ – शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, अदिति अशोक, दीक्षा डागर

एथलेटिक्स – नीरज चोपड़ा, किशोर जेना, अब्दुल्ला अबुबकर, मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी, किरण पहल, तेजिंदरपाल सिंह तूर, आभा खटुआ, अनु रानी, सर्वेश कुशारे, प्रवीण चित्रावेल, अमोज जेकब, संतोष तमिलरासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, विद्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूर्वम्मा, सुभा वेंकटेशन, प्राची, सूरज पवार, जेसविन एल्ड्रिन, किरण पाल

सेलिंग – विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन

टेबल टेनिस – शरत कमल, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, अर्चना कामत

टेनिस – सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी

कुश्ती – विनेश फोगाट, अंशु मलिक, अमन सहरावत, निशा दहिया, रीतिका हूडा, अंतिम पंगल

भारोत्तोलन – मीराबाई चानू

तैराकी – धिनिधि देसिंगू, श्रीहरि नटराज

रोविंग – बलराज पोविंग

जूडो – तुलिका मान

पिछले ओलंपिक में भारत के पास 7 मेडल

बता दें कि ओलंपिक में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब पुरुष और महिला भारतीय टीम एक साथ पेरिस ओलंपिक में शिरकत करेंगी। पिछले ओलंपिक में भारत के नाम 7 मेडल थे जिसमें एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मेडल शामिल थे। टोक्यो 2020 में भारत के लिए मेडल लाने का काम मीराबाई चानू (सिल्वर), लवलीना बोरगोहेन (ब्रॉन्ज़), पीवी सिंधु (ब्रॉन्ज़) , रवि कुमार (सिल्वर) , भारतीय हॉकी टीम( ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज) और नीरज चोपड़ा  (गोल्ड) ने किया था। इस बार देखना होगा कि भारत के पास कितने गोल्ड आते हैं।

ये भी पढ़ें: Amit Mishra on Rohit Sharma: रोहित को लेकर ये क्या बोले गए पूर्व भारतीय दिग्गज, MI के लिए बोले कड़े शब्द

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here