Bajaj Freedom 125 CNG: दिग्गज ऑटो मैनुफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने बीते दिनों अपनी Freedom CNG Motorcycle जिसका नाम Bajaj Freedom 125 CNG है उसे लॉन्च किया था जिसके बाद से यह बाइक सुर्खियों में है। इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है जिसे बजाज ने बनाया है। बजाज के मुताबिक, यह बाइक पेट्रोल बाइकों की तुलना में ऑपरेशन का खर्च बहुत कम कर देती है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।
मोटरसाइकिल को भारत के रोजमर्रा के यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसका लक्ष्य इस बड़े बाजार की जरूरतों को पूरा करना है, जो सालाना भारी बिक्री लाता है। फिलहाल, कोई भी उत्पाद नहीं है जो नई फ्रीडम सीएनजी बाइक को टक्कर दे सके।
Bajaj Freedom 125 CNG की एडवांस बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में इस बाइक का वेटिंग करीब 30 दिनों तक का है। जबकि पुणे में बाइक का वेटिंग पीरियड 30 से 45 दिन और गुजरात में वेटिंग पीरियड 45 दिनों से तीन महीने तक पहुंच चुका है। कंपनी के अनुसार, भारतीय बाजारों में आने के समय 30,000 से अधिक लोगों ने फ्रीडम 125 में रुचि व्यक्त की थी।
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी में मार्केट में बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी 3 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं, इसमें ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है। Freedom 125 Disc LED जो कि टॉप मॉडल है, की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।
Freedom 125 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रुपये है तथा इसकी सबसे बेस मॉडल की कीमत 95,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है। इसके Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey और Racing Red कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG इंजन क्षमता तथा माइलेज
पावर क्षमता की बात करें तो बजाज की नई फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।बजाज Freedom 125 के लिए वारंटी अवधि 5 साल और 75,000 किमी है। बजाज ने यह भी कहा कि Freedom 125 का सेवा अंतराल 5000 किमी है।
बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम का ही CNG सिलेंडर दिया है और फुल टैंक पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 130 किलोमीटर तक चलेगी। कुल मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर (CNG+ पेट्रोल) तक चलेगी।
Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैंडलबार पर CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट, सबसे लंबी सीट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 125cc में यह अकेला ऐसा इंजन है, जो CNG+ पेट्रोल पर काम करता है। इंजन को इस तरह से Tune किया गया है कि यह हर तरह केमौसम में बढ़िया प्रदर्शन कर सके। इसका एग्जॉस्ट साउंड भी बुलेट जिसा है।
Bajaj Freedom 125 CNG का सेफ्टी मेजर
बजाज ऑटो ने नई CNG बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया है। यह भारत की पहली बाइक है इसे क्रैश टेस्ट किया गया है। एक्सीडेंट के दौरान राइडर को कोई नुकसान न हो इसके लिए बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर लगने के बाद भी CNG टैंक की पोजीशन चेंज नहीं होगी। इतना ही नहीं CNG गैस लीक भी नहीं होगी।
कुल मिलाकर अगर आप पेट्रोल वाली बाइक से सीएनजी में जाना चाहते हैं या दोनों का उपयोग करना चाहते हैं तो आप जरुर खरीदें। कीमत काफी अच्छी है। लेकिन अगर आपको मेरी सलाह है कि थोड़े समय का और इंतजार आप कर सकते हैं जिससे इस बाइक की कई सारी खामियों का पता चल सके।
ये भी पढ़ें: Upcoming Sedan Car in India: जल्द ही लॉन्च होंगे ये तीन सेडान कारें, देखें इसकी कीमत