जीप रैंगलर फेसलिफ्ट (Jeep Wrangler facelift) लॉन्च होने के लिए तैयार है। Jeep India की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है जिसे 22 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। Updated Wrangler off-roader को काफी दमदार फीचर के साथ पेश किया जाएगा। लगभग एक साल पहले जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को ग्लोबली पेश किया गया था जहां ये एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इसकी डिजाइन और फीचर अपडेट हुए जिसे नए वाले में पेश किया जाएगा।
Jeep Wrangler facelift इन दिन होगा लॉन्च
इंजन की पावर की बात करें तो प्री-फेसलिफ्ट जीप रैंगलर में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 266 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिपोजिशन किए गए एसी वेंट शामिल हैं। 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड तौर पर जुड़ा हुआ है।
Jeep Wrangler facelift में होगा अलग डिजाइन
ये अलग-अलग अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ उपलब्ध है, जिसमें टायर का साइज़ 35 इंच तक है। इसमें कई सारे रूफ ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमे स्टैन्डर्ड सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप का कॉम्बिनेशन, सनराइडर टॉप जो सिर्फ़ आगे के यात्रियों के लिए खुलता है और हाफ डोर वाला डुअल-डोर ग्रुप दिया गया है।
Jeep Wrangler facelift की कीमत
कीमत की बात करें तो रैंगलर वर्तमान में दो वेरिएंट्स – अनलिमिटेड और रूबिकॉन में उपलब्ध है। वर्तमान में इन संस्करणों की कीमतें क्रमशः ₹62.65 लाख और ₹66.65 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। फेसलिफ्ट वर्जन इसके मुकाबले थोड़ा सा महंगा हो सकता है। देखना होगा कि जीप इसके लिए क्या कदम उठाता है। क्या इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी या उतनी ही कीमत में इसे भी पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jeep Compass Night Eagle Edition 2024 Features and Price