Home Cricket DC vs SRH Pitch Report in Hindi, Head to Head, 35th Match...

DC vs SRH Pitch Report in Hindi, Head to Head, 35th Match IPL 2024

The 35th match of IPL 2024 will be played between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad on Saturday, April 20 at Arun Jaitley Stadium in Delhi at 7:30 PM.

29
1
DC vs SRH Pitch Report in Hindi

DC vs SRH Pitch Report in Hindi: IPL 2024 का 35वां मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। DC vs SRH के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 PM होगा जबकि टॉस 7 PM बजे होगा। दर्शक इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर फ्री में देखी जा सकती है। आइए देखते हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Series Indian Premier League (IPL 2024)
Match DC vs SRH, 35th Match
Venue Arun Jaitley Cricket Stadium, Delhi
Match Start Time 7:30 PM IST – Saturday, 20 April 2024
TV Channel Star Sports Network
Live Streaming JioCinema app

DC vs SRH Pitch Report | Arun Jaitley Stadium

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना तय है। इस स्टेडियम में औसतन कम ही स्कोर बनते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच गेंदबाजो के लिए मददगार साबित होते हैं। बल्लेबाजों को अक्सर रन बनाने में कठिनाई होती है।

T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 139 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर 212/3 है जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जून 2022 में भारत के खिलाफ बनाया है। स्टेडियम ने अब तक 13 T20I मैचों की मेजबानी की है, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 मैच जीते है। पीछा करने वाली टीमों का स्टेडियम में बेहतर रिकॉर्ड है। ऐसे में टीम टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

Arun Jaitley Stadium T20 Records

कुल मैच 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच 4
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच 9
पहली पारी का औसत स्कोर 139
दूसरी पारी का औसत स्कोर 133
सबसे बड़ा स्कोर 212

Arun Jaitley Stadium IPL Records

कुल मैच 84
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच 37
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच 46
पहली पारी का एवरेज स्कोर 162
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 158
सबसे बड़ा स्कोर 231

DC vs SRH Head to Head Records

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 23 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। इन 23 खेलों मैचों में से, दिल्ली ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि हैदराबाद 12 मौकों पर विजयी हुआ है। वहीं, पिछले सीजन IPL 2023 में यह दोनों टीमें 2 बार एक दूसरे के आमने-सामने थी जिसमें एक में दिल्ली और दूसरे में हैदराबाद ने बाजी मारी थी।

ये भी पढ़ें: DC vs SRH Head to Head Records in Hindi, Probable Playing XI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here