Home Cricket PBKS vs MI Pitch Report and Weather Report, IPL 2024

PBKS vs MI Pitch Report and Weather Report, IPL 2024

The 33rd match of IPL 2024 will be played on Thursday, April 18 between Punjab Kings and Mumbai Indians in Mullanpur, Chandigarh.

22
1

PBKS vs MI Pitch Report and Weather Report: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला गुरुवार, 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 2 जीत और 4 हार के साथ IPL Latest Points Table पर सांतवें स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 6 में से 2 मैच जीतकर और 4 हार के साथ पंजाब के नीचे आठवें स्थान पर हैं। आइए देखते हैं PBKS vs MI Pitch Report and Weather Report

Series Indian Premier League (IPL 2024)
Match PBKS vs MI, 33rd Match
Venue Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium, Mohali
Match Start Time 7:30 PM IST – Thursday, 18 April 2024
TV Channel Star Sports Network
Live Streaming JioCinema app

IPL 2024 PBKS vs MI Pitch Report | मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिंड़ेंगी। इस स्टेडियम का उद्घाटन इसी आईपीएल सीजन में हुआ है। यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। पिच काफी हद तक सपाट है। इस पिच अभी तक खेले गए मुकाबलों में ज्यादा बल्लेबाजों को मदद मिली है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और इस मैदान पर बैटिंग काफी आसान है। मैच की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक तीन मैच हुए हैं जिसमें से दो हाई स्कोरिंग मुकाबले रहे हैं। इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से 180 रनों तक पहुंच सकती है।

PBKS vs MI Pitch Report

PBKS vs MI: मुल्लांपुर, मोहाली का Weather Report

मौसम की बात करें तो चंडीगढ़ में मैच के दिन यानी 18 अप्रैल को वेदर अच्छा रहने वाला है। शुरु में मोहाली में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद अंत तक यह 24 से 18 डिग्री तक गिर जाएगा। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI Head to Head Records, IPL 2024 Match no. 33

 

Leave a Reply