Home Cricket T20 World Cup 2024 Squad: भारत सहित सभी टीमों का स्क्वॉड देखें

T20 World Cup 2024 Squad: भारत सहित सभी टीमों का स्क्वॉड देखें

4
1
T20 World Cup 2024 Squad

T20 World Cup 2024 Squad: विश्व कप के लिए टीमों का एलान जारी है। एक जून से शुरू होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तारीख 1 मई तय की है। ऐसे में सभी देश आने वाले एक से दो दिन में टीम का एलान करेंगे। न्यूजीलैंड इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने वाला पहला देश बना। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जो चार ग्रुप में बंटी हुई है। हर एक ग्रुप में 5 टीमों को शामिल किया गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए ग्रुप बी में रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान के खिलाफ बारबाडोस में करेगा। ग्रुप बी में ऑस्‍ट्रेलिया और ओमान के अलावा इंग्‍लैंड, नामीबिया और स्‍कॉटलैंड भी है।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम: एश्‍टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्‍तान), जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

कीवी टीम अपने अभियान की शुरुआत सात जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। केन विलियम्सन को एक बार फिर से टीम की कप्तानी मिली है। वह चार बार इस बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर चुके हैं।

केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के साथ खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टीम का एलान हो चुका है। साउथ अफ्रीका का टीम इस प्रकार है।

साउथ अफ्रीका की टीम : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

रिजर्व: नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच 4 जून को बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। अपना ग्रुप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ मैच खेलेगी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, बेन डकेट, हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रिस टॉपले और मार्क वुड।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

अफगानिस्तान की टीम युगांडा के खिलाफ तीन जून को होने वाले मैच से टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा। टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। जिसमें करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद को टीम में शामिल किया गया है।

अफ़ग़ानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहीम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैयब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नंग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद मलिक रिजर्व: सदीक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड, नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, वेस्टइंडीज, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, आयरलैंड, कनाडा, पाकिस्तान, युएस जैसे टीम की घोषणा अभी बाकी है।

Read More: IPL 2024 | Virat Kohli को किंग शब्द नहीं है पसंद, इवेंट में कही ये बात

1 COMMENT

  1. […] वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह मोहम्मद शमी ही थे जिसके कारण भारत फाइनल तक का सफर तय कर पाया था। हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। लेकिन शमी ने 2023 विश्व कप अभियान में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उसके बाद खबर आती है कि उनको चोट लगी है। टखने की चोट के कारण 2023 वनडे विश्व कप के बाद से एक्शन से बाहर हैं। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here