Vivo T3 Lite 5G: हाल ही में लॉन्च होने के बाद Vivo T3 Lite 5G की पहली सेल लाइव हो चुकी है। यूजर्स इसे भारी डिस्काउंट के साथ फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हुई है। फोन को ऑफर के बाद 9,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Vivo T3 Lite 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo T3 Lite 5G का पहला वेरिएंट 4GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, ओटीजी, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स
फीचर्स में अगर सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो 840 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो Android 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 ओएस के साथ आता है। वीवो फोन LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ आता है। फोन 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है।
Vivo T3 Lite 5G का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और ये 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर के लिए इस वीवो के फोन में 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर फीचर के साथ लाती है।
ये भी पढ़ें: Vivo Y38 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस