Home Cricket GT vs RCB Head to Head Records, Match Preview, Full Squad

GT vs RCB Head to Head Records, Match Preview, Full Squad

2
1
GT vs RCB Head to Head Records, Match Preview

GT vs RCB Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकती है। ताजा पॉइट्स टेबल में GT पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं RCB 9 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।

GT vs RCB Head to Head Records

हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच (RCB vs GT) 3 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मुकाबलों को GT ने जीता है। वहीं, पिछले सीजन  IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे GT ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।

GT vs RCB Match Preview

पिछले मैचों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में SRH 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई थी।

वहीं दूसरी और गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में GT लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई थी।

GT vs RCB Full Squad

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी आर शरथ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक. आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

ये भी पढ़ें: DC vs GT Head to Head Records, अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here