Home Cricket KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi, Head to Head, Playing...

KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi, Head to Head, Playing XI

The 36th match of IPL 2024 will be played between Kolkata Knight Riders (KKR) and Royal Challengers Bangalore (RCB) on April 21 at the famous Eden Gardens in Kolkata.

13
1
KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi

KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi, Playing XI: IPL 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 21 अप्रैल को कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। ये दूसरी बार है जब इस सीजन ये दोनों टीमें आपस में भिडेंगी। पिछले मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने आरसीबी के घर में घुस कर बूरी तरह से उसे हराया था। Latest Points Table में आरसीबी की टीम सबसे निचले पायदान पर स्थित है। जबकि केकेआर की टीम काफी बढ़िया नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

Series Indian Premier League (IPL 2024)
Match KKR vs RCB, 36th Match
Venue Eden Gardens Cricket Stadium, Kolkata
Match Start Time 3:30 PM IST – Sunday, 21 April 2024
TV Channel Star Sports Network
Live Streaming JioCinema app

KKR vs RCB Dream 11 Prediction

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, फिल सॉल्ट

बल्लेबाज- विराट कोहली (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अंगकृष रघुवंशी

ऑलराउंडर- सुनील नारायण, आंद्रे रसेल (कप्तान), विल जैक्स

गेंदबाज- लॉकी फग्यूर्सन, यश दयाल, वरूण चक्रवर्ती

KKR vs RCB Head to Head Stats

आंकड़ो की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। जिनमे से रॉयल्स चैलेंजर्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं। जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 19 मैच जीतने में कामयाब रही है।

KKR vs RCB Probable Playing XI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, लॉकी फग्यूर्सन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

IPL 2024 Points Table Latest

बता दें कि सात मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। लगातार पांच हार के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेआफ की उम्मीदें बनाये रखने के लिये उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे ऐसे में आरसीबी मेजबान टीम को हराकर बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं, केकेआर की टीम इस सीजन काफी अच्छा कर रही है। गौतम गंभीर के मेंटरशीप में कोलकाता ने कई अहम मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB Pitch Report in Hindi, Dream 11 Fantasy Team 

Leave a Reply