KKR vs RCB Head to Head Records in Hindi: IPL 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 21 अप्रैल को कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। ये दूसरी बार है जब इस सीजन ये दोनों टीमें आपस में भिडेंगी। पिछले मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने आरसीबी के घर में घुस कर बूरी तरह से उसे हराया था। Latest Points Table में आरसीबी की टीम सबसे निचले पायदान पर स्थित है। जबकि केकेआर की टीम काफी बढ़िया नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
Series | Indian Premier League (IPL 2024) |
Match | KKR vs RCB, 36th Match |
Venue | Eden Gardens Cricket Stadium, Kolkata |
Match Start Time | 3:30 PM IST – Sunday, 21 April 2024 |
TV Channel | Star Sports Network |
Live Streaming | JioCinema app |
KKR vs RCB Head to Head Records
आंकड़ो की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। जिनमे से रॉयल्स चैलेंजर्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं। जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 19 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन यानी IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मैच कोलकाता ने अपने नाम किए थे। ऐसे में कोलकाता की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। आंकड़े दर्शाते है कि आरसीबी की टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
Eden Gardens, Kolkata Pitch Report
इडेन गार्डेंस की इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल रही है। कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए पिछले मैच में भी देखने को मिला था। 200+ स्कोर बने भी और चेज भी हो गए। आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर अब तक 89 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 53 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले रन चेज करना पसंद करेगी।
Read More: KKR vs RR Pitch Report, Weather Report, IPL 2024 Match no. 31