Home Cricket IPL 2024 : CSK vs RCB Match live, Head to Head, Pitch...

IPL 2024 : CSK vs RCB Match live, Head to Head, Pitch and Weather report, Playing-11, Dream 11, FAQs

16
5
IPL 2024 : CSK vs RCB Match live

IPL 2024 : CSK vs RCB Match : IPL 2024 का फीवर आज से शुरू हो रहा है जहां लीग के पहले ही मैच में गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का सामना कांटे की टक्कर देने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2024, CSK vs RCB) से होगा। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (M. A. Chidambaram) में आज शाम आठ बजे से खेला जाएगा। सीएसके टीम का नेतृत्व युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं तो वहीं आरसीबी की जिम्मेदारी फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) निभा रहे हैं।

शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले मैच में दोनों टीमों के बीच (CSK vs RCB) कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चेन्नई अपने पिछले खिताब के बचाव में इस सीजन का पहला मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी जबकि आरसीबी जीत के साथ इस संस्करण का आगाज करना चाहेगी।

IPL 2024 : CSK vs RCB Head to Head Stats

आंकड़ों की अगर बात करें तो CSK vs RCB के बीच IPL 2024 इतिहास में अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से गत चैंपियन सीएसके ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी की टीम 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। अगर M. A. Chidambaram में खेले गए मैचों की बात करें तो सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें गत विजेता टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज की है जबकि आरसीबी को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। इस तरह धोनी की टीम का पलड़ा आरसीबी की तुलना में भारी नजर आ रहा है। वहीं चेन्नई के इस घरेलु मैदान पर आंकड़े को देखें तो यहां भी चेन्नई काफी आगे है।

CSK vs RCB in IPL आंकड़ें
कुल मैच 31
CSK जीता 20
RCB जीता 10
टाई/ नो रिजल्ट 01

 

IPL 2024 : CSK vs RCB, M.A Chidambaram Pitch Report

CSK vs RCB मैच में पिच की बात करें तो पिच रिपोर्ट में सबसे पहले ये बता दें कि यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। स्टेडियम में मौजूद कई पिचों मे से किस पिच पर आज का मुकाबला खेला जाएगा, ये अभी कहना मुश्किल है। IPL 2024 पिछले आंकड़े और अनुभवों के मद्देनजर देखें तो ये पिच स्पिनर्स के लिए काफी बढ़िया है। इस पर उन्हें काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को उतनी मदद इस पिच से नहीं मिलती है क्योंकि इस पिच पर गेंद स्लो रहती है।

IPL 2024 : CSK vs RCB Match live

ऐसे में खास तौर पर स्पिनरों को ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है। स्पिनर्स इस पिच के मिजाज का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों को इस पिच पर संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी क्यों कि यहां पहली ही गेंद से शॉट खेलना शुरू करना आसान नहीं है। इन तमाम बातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।

RCB lowest score vs CSK 70
CSK Lowest score vs RCB 82
RCB highest score against CSK 218
CSK highest score against RCB 226
  • सबसे ज्यादा में सीएसके ने 226 रन बनाए हैं, जबकि आरसीबी ने 218 रन बनाए हैं।
  • कम स्कोर की बात करें तो सीएसके ने 82 रन, जबकि आरसीबी ने 70 रन बनाए हैं।

IPL 2024 : CSK vs RCB, Chennai Weather Report

अगर वेदर रिपोर्ट की बात करें तो CSK vs RCB मैच के लिए चेन्नई में इस समय बारिश की संभावना काफी कम रहती है। IPL 2024 Weather Report में आज का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। हालांकि, खिलाड़ियों को वहां की ह्यूमिडिटी (नमी) काफी परेशान करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक 75 प्रतिशत नमी स्टेडियम में मैच के दौरान रहने वाली है। तापमान की बात करें तो यह 31 डिग्री रहगी, ऐसी खबर है। बारिश की संभावना न के बराबर है।

मौसम का हाल आंकड़ें
तापमान 31 डिग्री सेल्सियस
नमी 75 प्रतिशत

IPL 2024 : CSK vs RCB match Live Streaming

बता दें कि CSK vs RCB का मैच शाम आठ बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा। IPL 2024 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

IPL 2024 : CSK vs RCB Match live

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

IPL 2024 : CSK vs RCB, Playing 11 (संभावित)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: कैमरन ग्रीन, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा।

संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश दयाल, आकाश दीप, मयंक डागर, स्वप्निल सिंह।

चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे।

संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक चाहर, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावेली, शेख रशीद।

IPL 2024 : CSK and RCB Full Squad

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड: कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, अल्ज़ारी जोसेफ, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अनुज रावत, विल जैक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, मयंक डागर, टॉम कुरेन, महिपाल लोमरोर, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, विशाल विजयकुमार, रजत पाटीदार।

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड: एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

IPL 2024 : CSK vs RCB Match live

CSK vs RCB Dream 11 Fantasy Players

Wicketkeeper: Dinesh Karthik, Mahendra Singh Dhoni

Batsmen: Virat Kohli, Faf du Plessis, Ruturaj Gaikwad

All-rounders: Ravindra Jadeja, Glenn Maxwell, Cameron Green

Bowlers: Lockie Ferguson, Mohammed Siraj, Deepak Chahar

Captain: Virat Kohli

Vice Captain: Ruturaj Gaikwad

हमारे दूसरे वेबसाइट को विजीट करें : Ratings Wala | Poems Wala

FAQs : CSK vs RCB मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

CSK vs RCB : किस समय होगा सीएसके बनाम आरसीबी का लाइव टॉस?

भारतीय समयानुसार टॉस आज शाम साढ़े सात बजे होगा। ये ठीक उद्घाटन समारोह (IPL 2024 Opening Ceremony) के समापन के बाद होगा।

 

CSK vs RCB : कितने बजे से खेला जाएगा मैच ?

चेन्नई बनाम बेंगलुरु के बीच आज शाम 8 बजे से मैच शुरू होगा।

 

CSK vs RCB : कहां देख पाएंगे मैच का सीधा प्रसारण?.

CSK vs RCB के मैच के प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क तथा जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

 

IPL 2024 Opening Ceremony में कौन कौन आज करने वाले हैं परफार्म

डांस के लिए अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ स्टेडियम में होंगे वहीं, एआर रहमान अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : 

IPL 2024 : दुनिया के ये दिग्गज खिलाड़ी जो नहीं खेल सके आईपीएल

IPL 2024 | Virat Kohli को किंग शब्द नहीं है पसंद, इवेंट में कही ये बात

Leave a Reply