Home Cricket Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम...

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना

6
2
Smriti Mandhana Birthday

Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आज, 18 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। महिला क्रिकेट टीम की मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां दिलाईं। महिला क्रिकेट की धाकड़ खिलाड़ियों में से एक स्मृति भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी है। नेशनल क्रश के नाम से मशहूर स्मृति को उनके बर्थडे पर फैंस अलग-अलग अंदाज में बधाइयां दे रहे है। स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी के अलावा खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज हैं। इस खास दिन पर आइए जानते हैं स्मृति मंधाना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की नेटवर्थ, बॉयफ्रेंड इत्यादी,..

स्मृति मंधाना का जन्म (Smriti Mandhana Birthday)

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीनिवास और माता का नाम स्मिता है। उन का एक भाई है, जिसका नाम श्रवण मंधाना है। माधवनगर में ही शुरूआती शिक्षा लेने वाली स्मृति को बचपन से ही खेल में रुचि थी।  शुरुआत में भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। मंधाना के भाई अंडर 15 टीम में खेलते थे। भाई की राह और अपनी रुचि को करियर बनाने का फैसला लेते हुए स्मृति मंधाना ने क्रिकेट को प्रोफेशनली खेलना शुरू किया और महज 11 साल की उम्र में स्मृति मंधाना का अंडर 19 टीम में सिलेक्शन हो गया।

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana Birthday

मंधाना को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका टी20 सीरीज में 5 अप्रैल साल 2013 में बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ मिला था। पहले मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली थी। स्मृति मंधाना उस समय 11 साल की थीं तब ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट किया गया था।

स्मृति मंधाना का आईपीएल करियर (Smriti Record in IPL)

आईपीएल में जो काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं कर सकी उसे वुमेंस प्रीम‍ियर लीग में स्‍मृत‍ि मंधाना की अगुआई वाली टीम ने कर द‍िखाया था। मंधाना की कप्‍तानी में आरसीबी टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही जबक‍ि व‍िराट कोहली की कप्‍तानी में आरसीबी साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेक‍िन वह ख‍िताब से चूक गई थी। आरसीबी ने डब्‍ल्‍यूपीएल के फाइनल में द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स को 8 व‍िकेट से हराकर चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया।

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana

Read More: IPL 2024 | Virat Kohli को किंग शब्द नहीं है पसंद, इवेंट में कही ये बात

स्मृति मंधाना का नेटवर्थ (Smriti Mandhana Net Worth)

स्मृति एयर ऑप्टिक्स प्लस हाइड्रा-ग्लाइट कॉन्टैक्ट लेंस, बाटा, रेड बुल, हीरो मोटोकॉर्प, वन पल्स, गार्नियर, हुंडई मोटर कंपनी जैसे कई ब्रांड एंडोर्स करती है। बाएं हाथ की ये धाकड़ खिलाड़ी महाराष्ट्र के अपने गृहनगर सांगली में एक शानदार अपार्टमेंट में रहती है। उनका अपार्टमेंट काफी आलीशान है। वह अकसर अपने घर, जिम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति ने कुछ समय पहले ही लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक का टॉप मॉडल खरीदा था, जिसकी कीमत 72.09 लाख रुपये है।

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Boyfriend)

स्मृति के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल है जो मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। उन्हें हाल ही में आईपीएल वीनर कप्तान स्मृति के साथ एक फोटो में देखा गया था। पलाश मुच्छल भी देश के एक जाने माने सिंगर और कम्पोजर हैं और इसके अलावा वो लाइव शो में भी भाग लेते हैं। बताया जाता है कि पलाश ने साल 2023 में एक लाइव कंसर्ट में एक गाना स्मृति मंधाना को डेडिकेट किया था और अपने प्यार का इजहार भी किया था। उसी समय के बाद पलाश और स्मृति के रिलेशन की खबरें सामने आने लगी।

पलाश ने 2023 में भी स्मृति के साथ तस्वीर खिंचवाई थी जब भारतीय टीम ने चीन में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा मुच्छल को कई बार मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर मंधाना को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। मंधाना जहां भी मैच खेलने जाती हैं, वह वहां मौजूद रहते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करते हैं।

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana Cricket career)

स्मृति मंधाना टीम इंडिया के अलावा ट्रेवब्लेजर्स, वेस्ट्रर्न स्टोर्म, होबार्ट हरिकेन्स, इंडिया बी वीमेंस, सिडनी थंडर जैसी टीमों के लिए खेल चुकी हैं। उनके क्रिकेक करियर की बात करें तो स्मृति मंधाना भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों के अलावा 78 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं। स्मृति मंधाना ने 4 टेस्ट मैचों में 46.42 की एवरेज से 325 रन बनाए हैं। वहीं, स्मृति मंधाना ने वनडे फॉर्मेट में 42.83 की एवरेज से 3084 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 119 टी20 मुकाबले में 27.44 की एवरेज से कुल 2854 रन बनाए हैं।

Smriti Mandhana Birthday: करोड़ो की कमाई, स्टार खिलाड़ी, नेशनल क्रश और नाम स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana

Read More: RCB VS CSK Dream 11 Prediction, Pitch and weather Report, Head to Head Stats


इसी तरह की हिंदी खबरों के लिए Newslok पर बनें रहें। यहां Sports News के अलावा विभिन्न विषयों जैसे Tech News, Educational News पर खबरें देखने को मिलेगी।


 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here