JEE main 2024 answer key: NTA ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सत्र 2 पेपर 1 आंसर की (JEE main 2024 answer key) रिलीज कर दी है। जेईई मेन परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जेईई मेन आंसर की 2024 चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट पेज पर उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सबमिट करनी होगी।
उम्मीदवार दे सकते हैं JEE main 2024 answer key को चुनौती
अगर कोई उम्मीदवार इस आंसर की से असंतुष्ट है तो 12 से 14 अप्रैल तक प्रोविजनल जेईई मेन आंसर की 2024 (provisional JEE main answer key 2024) को चुनौती दे सकता है। हालांकि, चुनौती देने के लिए फीस जमा करना आवश्यक होगा क्योंकि बिना किसी फीस के किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। आप 14 अप्रैल रात 11 बजे तक आंसर-की चैलेंज कर सकते हैं। इसके फीस पेमेंट के लिए आपके पास 14 अप्रैल रात 11:50 बजे तक का समय होगा।
JEE main 2024 के दो दिन बाद ही जारी हुआ आंसर की
गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा को खत्म हुए अभी मात्र 2 दिन ही हुए हैं। उसके बावजूद भी एनटीए ने जेईई उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए ने आज ही सीयूईटी पीजी 2024 रिजल्ट भी घोषित किया है। आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CUET PG Result 2024: जल्द घोषित होगा सीयूईटी पीजी रिजल्ट, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड