Jeep India अपने Jeep Compass Night Eagle Edition 2024 को मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस Compass SUV को अपडेट करते हुए कई लेटेस्ट फीचर्स को इसके साथ जोड़ा है जिसे जल्द ही भारत के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, ब्रांड ने इसके नाइट ईगल एडिशन को टीज किया है। जिसके बाद इसके फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद 2022 में फेसलिफ्ट कंपास के साथ इसे फिर से उतारा गया था। अब 2024 में जीप कंपनी एकबार फिर से कंपास एसयूवी का ये स्पेशल एडिशन उतारने जा रही है
Jeep Compass Night Eagle Edition Price
आपको बता दें कि इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहने वाला है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो कंपास के लिमिटेड वेरिएंट की कीमत 26.19 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि नई 2024 जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन की कीमतें 27 लाख रुपये से शुरू होंगी।
Jeep Compass Night Eagle Edition Features
फीचर्स की बात करें तो 2024 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन में ऑल-ब्लैक केबिन थीम पर बेस्ड होगा जिसकी लुक काफी शानदार नजर आती है। इस स्पेशल एडिशन के दरवाजों पर ब्लैक विनायल इनसर्ट की जा सकती है। इसके अलावा इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का भी विकल्प मिलता है। 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, और क्रूज कंट्रोल जैसे अहम फीचर्स इस Jeep Compass के Night Eagle Edition में मिलने वाले हैं।
Jeep Compass Night Eagle Edition Power Engine
इंजन पावर की बात करें तो 2024 Jeep Compass Night Eagle Edition में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) मिलता है। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलने वाला है। गौरतलब है कि कंपास एसयूवी में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। कंपनी ने नए एडिशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं साझा नहीं की है।
Jeep Compass Night Eagle Edition safety Features
वहीं, पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 2025 kia EV6 Crossover की तस्वीरें आयी सामने, इस दिन होगी लॉन्च