KKR vs DC Dream 11 Prediction in Hindi: IPL 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज शाम साढ़े सात बजे से होगा जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले होगा। मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख पाएंगे। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर की जाएगी।
गौरतलब है कि इस सीजन यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले वाले मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। हालांकि डीसी ने वापसी की है और बैक टू बैक मुकाबले जीते हैं। वहीं, केकेआर को भी पिछले कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
KKR vs DC Points Table
लेटेस्ट पॉइट्स टेबल की बात करें तो अंक तालिका में कोलकाता की टीम दूसरे और दिल्ली की टीम छठे स्थान पर है। कोलकाता की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें से सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।
KKR vs DC Dream 11 Prediction
- विकेटकीपर – शाई होप, फिल साल्ट, ऋषभ पंत
- बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (उपकप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स
- ऑलराउंडर – सुनील नारायण (कप्तान), आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
- गेंदबाज – खलील अहमद, हर्षित राणा।
KKR vs DC Probable Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, दुश्मांथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
दिल्ली कैपिटल्स (DC): जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख असलम
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: सुनिल नरेन का चलेगा बल्ला या शशांक-आशुतोष फिर करेंगे कमाल
[…] KKR ने पॉइंट्स टेबल में 14 मैचों में 9 जीत और 20 अंकों के साथ पहले स्थान और हैदराबाद ने 14 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। जो भी टीम यह क्वालिफायर-1 मुकाबला जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना करेगी। कोलकाता (KKR) ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था जो बारिश के कारण धुल गया था। वहीं, हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे स्थान पर छलांग मारी थी। […]