TECNO POVA 6 Pro 5G बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसे ग्लोबली बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान लॉन्च किया गया था। जल्द ही इसे भारत में भी पेश होते हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि ये एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा जो बेहद दमदार प्रोसेसर और डिजाइन के साथ आएगा। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे जो यूजर्स के अनुभव को काफी शानदार बनाएगी।
इसमें 6.78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट तथा 6,000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन 29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इस फोन रस्क मीडिया प्लेग्राउंड सीजन 3 के साथ कंपनी ने साझेदारी की है।
TECNO POVA 6 Pro 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार TECNO POVA 6 Pro 5G का बेस मॉडल 19,999 रुपये और टॉप मॉडल 21,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। गौरतलब है कि डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश होने की खबर है जिसमें 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +256जीबी मॉडल शामिल है। हालांकि, शुरुआत में इस पर ऑफर भी दिए जाएंगे जिसके डिस्काउंट के बाद इसकी प्राइस कम हो सकती है।
TECNO POVA 6 Pro 5G के फीचर्स (लीक)
फीचर्स की बात करें तो इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। डिस्प्ले के लिए इस TECNO POVA 6 Pro 5G में 6.78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM सपोर्ट भी दिया जा सकता है। हैवी काम के संभालने के लिए प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया जा सकता है जो 6 नैनो मीटर प्रक्रिया पर बेस्ड होगा। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मिलेगा।
मोबाइल | TECNO POVA 6 Pro 5G |
डिस्प्ले | 6.78-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट |
कैमरा | 108 मेगापिक्सल |
बैटरी | 6000mAh बैटरी, 70 वॉट चार्जर |
लॉन्च डेट | 29 मार्च |
डाटा स्टोरेज के लिए टेक्नों के इस हैंडसेट में दो स्टोरेज वेरिएंट दिया जा सकता है। जिसमें 8GB रैम और 12जीबी रैम के साथ 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा। इसके अलावा इसमें 12जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी मिलेगा।
TECNO POVA 6 Pro 5G का कैमरा सेटअप
फोटोग्रॉफी के लिए TECNO POVA 6 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 108 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट लेंस दिया जाएगा। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जिसके साथ 70वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Shaheed Diwas 2024 Shayari in Hindi, Bhagat Singh Quotes and Messages
Bihar Board 12th Result 2024: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना Result
हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Ratings wala