Home Smartphones Vivo Y38 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y38 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

6
1
Vivo Y38 5G

Vivo Y38 5G: दिग्गज मोबाईल ब्रांड Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y38 5G को लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल ग्लोबल तौर पर ताइवान में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में 6.68 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ इसमें 6000mAh की बैटरी शामिल की है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं।

Vivo Y38 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो वीवो वाई38 5जी फोन में 6.68 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। इसके साथ 1612 x 720 एचडी+ पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। चिपसेट की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। डाटा स्टोर करने के लिए यह डिवाइस 8GB रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

Vivo Y38 5G

Vivo Y38 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो Vivo Y38 5G में यूजर्स को LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, बैटरी के लिए Vivo Y38 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए 44वॉट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Vivo V30e 5G 2 मई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here