Home Cricket GT vs DC Dream 11, Match Preview, Head to Head, Pitch and...

GT vs DC Dream 11, Match Preview, Head to Head, Pitch and Weather Report, Playing 11

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी।

21
1
GT vs DC Dream 11, Match Preview, Head to Head, Pitch and Weather Report, Playing 11

GT vs DC, IPL 2024 Match No. 32: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। मैच का आगाज शाम साढ़े सात बजे से होगा जहां टॉस आधे घंटे पहले होगा। वहीं, मैच का लाइव प्रसारण आप घर बैठे स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख पाएंगे। जबकि इसकी फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर देखा जा सकती है। आइए देखते हैं GT vs DC Dream 11 Prediction in Hindi, Match Preview, Head to Head, Pitch Report, Weather Report, Playing 11

GT vs DC Match Details | मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – बुधवार, 17 अप्रैल 2024
समय – 07:30 PM IST
वेन्यू – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

GT vs DC Match Preview | गुजरात बनाम दिल्ली मैच प्रीव्यू

गुजरात टाइटंस की टीम इस साल भी अच्छा कर रही है। उसने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से पराजीत किया था। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने राशिद खान की नाबाद 24 रन की पारी के बल पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा किया था।

वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की हालत थोड़ी खराब है। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जवाब में DC ने 11 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

GT vs DC Head to Head Stats | गुजरात vs दिल्ली हेड टू हेड आंकड़ें

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल के इतिहास में अभी तक तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं। इन 3 मैचों में 2 बार गुजरात की टीम जीती है जबकि दिल्ली को 1 मैच में जीत हासिल हुई है। पिछले साल आईपीएल 2023 में यह दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने थी, इन दोनों मुकाबलों में से दिल्ली ने 1 मैच में और गुजरात ने 1 मैच में बाजी मारी है।

GT vs DC Pitch Report | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है। यहां मैदान पर टिकने के बाद बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेल सकता है। वहीं बड़ी बाउंड्री होने की वजह से गेंदबाज़ हमेशा ही गेम में बने रहते हैं। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 160 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है।

अब तक इस मैदान पर 30 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं।

GT vs DC Dream 11, Match Preview, Head to Head, Pitch and Weather Report, Playing 11

GT vs DC Weather Report | अहमदाबाद वेदर रिपोर्ट

अहमदाबाद में मैच के दौरान मौसम गर्म होने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है। उम्मीद है कि तापमान आरामदायक रहेगा। हालांकि, तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड छु चुका है। अच्छी बात ये है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

GT vs DC Live Telecast | फ्री में यहां देखें मैच

IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं।

GT vs DC Points Table | प्वाइंट्स टेबल में गुजरात और दिल्ली की टीम

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो GT 6 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, DC इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है। फिलहाल वह 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं।

GT vs DC Probable Playing XI | संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (GT): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

GT vs DC Dream11 Prediction Team

विकेटकीपर – ऋषभ पंत (उपकप्तान)
बल्लेबाज – पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, साईं सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया
गेंदबाज – मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, राशिद खान।

ये भी पढ़ें: KKR vs RR Pitch Report, Weather Report, IPL 2024 Match no. 31

Leave a Reply