IPL 2024 LSG vs DC Match No. 26 Preview, Top Performer: शुक्रवार, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा जहां टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे होगा।
दर्शक घर बैठे मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो बता दें कि मैच का लाइव प्रसारण स्टार भारत की नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा जियो सिनेमा के ऐप पर इसकी फ्री में स्ट्रीमिंग की जाएगी। चलिए देखते हैं Match Preview..
IPL 2024 LSG vs DC Match No. 26 Preview
दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 29 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई थी।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रनों से जीत दर्ज की थी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
LSG vs DC Match Top Performer
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जब भी मैच खेला गया है, क्विंटन डी कॉक का फॉर्म लगातार देखने को मिला है। उन्होनें दिल्ली के खिलाफ 103 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल (101) और ऋषभ पंत (83) रन के साथ लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाजी सेक्शन को देखें तो मोहसीन खान ने 4 विकेट चटकाए हैं और वो इस सूची में पहले पायदान पर हैं।
Read More: IPL 2024 MI vs RCB Match Preview, Points Table
इसी तरह की न्यूज तथा अपडेट्स के लिए Newslok को सब्सक्राइब कर लें। इसके अलावा हमारे दूसरे साइट Ratingswala और Poemswala को भी आप विजिट कर सकते हैं।