Home Smartphones Oppo A60 मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स, कीमत और Review

Oppo A60 मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स, कीमत और Review

Oppo A60 Features , Price and Review

Oppo A60: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन Oppo A60 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि इसे फिलहाल वियतनाम में पेश किया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को पसंद आने वाला है। इसके साथ 6.67-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन अब ओप्पो वियतनाम की वेबसाइट पर लिस्टेड है। आप उसे खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देखते हैं…

Oppo A60 की कीमत

Oppo A60 की कीमत की बात करें तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,490,000 VND यानी लगभग 16450 रुपये है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 6,490,000 VND यानी लगभग 21,353 रुपये हैं। इस फोन को ब्लू पर्पल और ब्लू दो रंगों में खरीदा जा सकता है।

Oppo A60 features, price and reviews

Oppo A60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 1604 x 720 का एचडी+ पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल जाता है। चिपसेट के तौर पर इसमें क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट लगाया है। यह 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है जो गेमिंग के लिए भी काफी कमपैटिबल है।

डाटा स्टोरेज की बात करें तो Oppo A60 में दो स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसमें एक्सटेंडेड सपोर्ट से 16GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड से 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A60 का कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी के लिए Oppo A60 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन के साथ IP54 रेटिंग, डुअल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही Oppo A60 एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14 पर रन करता है।

ये भी पढ़ें: 

REVIEW OVERVIEW
Design
8
Performance
8.5
Build Quality
7
Previous article16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुई iQoo Z9 Series, फीचर्स से लेकर कीमत सबकुछ जाने यहां
Next articleDC vs MI Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम में होगी रनों की बरसात
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
oppo-a60-launched-features-price-and-reviewकुल मिलाकर डिस्प्ले और प्रोसेसर के मामले में Oppo A60 काफी बढ़िया है लेकिन कीमत के अनुसार कैमरा में कंजूसी की गई है। अगर आप फोटो के शौकिन नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन को देख सकते हैं। अगर आपकी रुची गेमिंग में है तो आप इसके लिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here