Home Smartphones घरेलु मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo K12, फीचर्स में तगड़ा और कीमत...

घरेलु मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo K12, फीचर्स में तगड़ा और कीमत में भी कम

Oppo K12: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और धांसू फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Oppo K12 है जिसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है।

15
1
Oppo K12

Oppo K12: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और धांसू फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Oppo K12 है जिसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी हद तक OnePlus Nord CE 4 5G जैसा है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Oppo K12 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 5500mAh की बैटरी जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…

Oppo K12 की कीमत

कीमत की बात करें तो Oppo K12 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। Oppo K12 का 8GB+256GB वेरिएंट 1,899 Yuan (लगभग 22,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24,600 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,499 Yuan (लगभग 29,320 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को इसके दो कलर ऑप्शन Clear Sky और Starry Night मिलता है।

Oppo K12

Oppo K12 का डिस्प्ले

फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले डिस्प्ले के लिए Oppo K12 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले मिलता है जो फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही डिस्‍प्‍ले में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है जिससे सनलाइट में भी डिस्प्ले दिखने में मदद हो जाती है।

ये भी पढ़ें: iQOO Neo 9s Pro जल्द होगा लॉन्च, कीमत आयी सामने

Oppo K12 का प्रोसेसर

चिपसेट की बात करें तो ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसके साथ फोन को 8 और 12 जीबी रैम ऑप्‍शंस में लाया गया है। इंटरनल स्‍टोरेज अधिकतम 512 जीबी है। ओपो का नया फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर ColorOS 14 की लेयर है। इसे IP54 रेटिंग मिली है, जो फोन को धूल और पानी से बचा सकती है।

Oppo K12

Oppo K12 का कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी के लिए Oppo K12 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ चार्जर के तौर पर 100W की सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: OPPO A3 Pro चीन में हुआ लॉन्च, जान लें कब होगी भारत में एंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here