LSG vs CSK Head to Head Records, 34rd Match Preview Hindi: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में 19 अप्रैल को खेला जाएगा। केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स जहां पिछला मैच KKR से हारकर आ रही है तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स MI को उसके घर में हराकर आ रही है। LSG इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 3 जीत और 3 हार के साथ IPL Points Table पर पांचवें स्थान पर है। वहीं, CSK खेले गए 6 में से 4 मैच जीतकर और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर है।
Series | Indian Premier League (IPL 2024) |
Match | LSG vs CSK, 34th Match |
Venue | Ekana Cricket Stadium, Lucknow |
Match Start Time | 7:30 PM IST – Friday, 19 April 2024 |
TV Channel | Star Sports Network |
Live Streaming | JioCinema app |
LSG vs CSK Head to Head Records | लखनऊ बनाम चेन्नई हेड टू हेड आंकड़ें
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और लखनऊ की टीम सिर्फ 3 मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं। आपको मालूम हो कि लखनऊ की टीम हाल ही में जुड़ी है। इन 3 मैचों में से चेन्नई ने 1 मैच जीता है जबकि लखनऊ को भी 1 मैच में जीत मिली है। वहीं, 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ। वहीं, आईपीएल 2023 में दोनों टीमें 2 बार एक दूसरे के आमने-सामने थी। इन 2 मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मैच जीता था और दूसरा मैच बिना नतीजे के रहा था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक और टक्कर का मुकाबले देखने को मिलने वाला है।
LSG vs CSK Match Preview | लखनऊ vs चेन्नई मैच प्रीव्यू
लगातार तीन जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद एलएसजी अपने पिछले दो मैचों में लगातार दो हार के साथ अपनी राह भटकती दिख रही है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट से एकतरफा हार भी शामिल है। चोट के कारण मयंक यादव की अनुपलब्धता से एलएसजी को झटका लगा और उनकी बल्लेबाजी इकाई पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। कप्तान केएल राहुल की मजबूत शुरुआत के बावजूद, टीम को उन्हें बड़े स्कोर में बदलने के लिए संघर्ष करना पड़ा। सीएसके के खिलाफ एलएसजी वापसी करना और अपनी विजयी फॉर्म हासिल करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG Head to Head Stats, IPL 2024 28th Match